BIHAR : सरकारी स्कूल के शिक्षक को अ’पराधि’यों ने दि’नदहा’ड़े गो’लियों से भू’ना, म’चा ह’ड़कं’प

BUXAR : बिहार में क्रा’इम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। बक्सर में एकबार फिर बे’खौ’फ अ’पराधि’यों ने तां’डव मचाया है और सरेआम एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को गो’लि’यों से भू’न (Teacher shot dead) दिया है। इस घ’टना के बाद इलाके में ह’ड़कं’प म’च गया है।
अं’धाधुं’ध फा’यरिं’ग कर म’र्ड’र
बताया जा रहा है कि सरकारी स्कूल के शिक्षक सरोज कुमार सिंह रोजाना की तरह अपने घर से स्कूल जा रहे थे, तभी पहले से घा’त लगाए बाइक सवार तीन ब’दमा’शों ने अं’धाधुं’ध फा’यरिं’ग कर उनकी ह’त्या कर दी। हालांकि घ’टना की जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंचे परिजन उन्हें अस्पताल लेकर गये लेकिन डॉक्टरों ने मृ’त घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें : पटना में ऑटो चालक का म’र्डर, बे’खौ’फ अ’पराधियों ने दिया घ’टना को अंजाम, इलाके में मचा ह’ड़कं’प
बड़े भाई का भी हुआ था म’र्ड’र
फिलहाल इस घ’टना के बाद इलाके में रो’ष व्याप्त है। विदित है कि शिक्षक सरोज कुमार जगदीशपुर पंचायत के निवासी थे और वे सदर प्रखंड के भटौलिया गांव में सरकारी स्कूल में बतौर शिक्षक कार्यरत थे। गौरतलब है कि मृ’त शिक्षक सरोज सिंह के बड़े भाई का भी म’र्ड’र साल 2019 में हुआ था।