पटना में ऑटो चालक का म’र्डर, बे’खौ’फ अ’पराधियों ने दिया घ’टना को अंजाम, इलाके में मचा ह’ड़कं’प

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि पटना में बे’खौ’फ ब’दमाशों ने तां’डव मचाते हुए एक ऑटो चालक की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी है। इस घ’टना के बाद इलाके में स’नस’नी फैल गई है।
ऑटो चालक की ह’त्या
बे’खौ’फ ब’दमाशों ने पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र में इस घ’टना को अंजाम दिया है। मृ’तक की पहचान मलाहीखंदा निवासी स्व. शंकर यादव के पुत्र सुड्डू कुमार के तौर पर हुई है। उसकी उम्र 30 साल के लगभग बतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात वह गांव से पश्चिम स्थित प्राथमिक विद्यालय मलाहीखंदा के पास ऑटो लगाकर छत पर सोया था, तभी अ’ज्ञात अ’पराधि’यों ने उसकी गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी।
घर में मची ची’ख-पु’कार
घ’टना की जानकारी परिजनों को आज सुबह हुई, जब ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना दी गई। परिजन घ’टनास्थल पर पहुंचे तो देखा की सड्डू के सिर में पीछे से गो’ली मा’री गई थी और वह ऑटो के पीछे गि’रा पड़ा था। जानकारी पाकर पुलिस घ’टनास्थ’ल पर पहुंची और श’व को लेकर थाना आयी और फिर पो’स्टमॉर्ट’म के लिए एम्स फुलवारी शरीफ भेज दिया गया है।
फिलहाल पुलिस इस पूरे मा’मले की त’फ्तीश में जुट गई है। वहीं, मृ’तक के घर में घटना के बाद ची’ख-पु’कार मची है।