अक्षय कुमार ने तं’बाकू ऐड के लिए मांगी माफी, माफीनामा में फैंस से किया बड़ा वादा

ENTERTAINMENT NEWS : बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने फैंस से माफी मांगी है। अजय देवगन (Ajay Devgn) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ पान मसाला ब्रांड के विज्ञापन को लेकर ट्रोल होने के बाद माफी मांगी है और सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पोस्ट लिखकर खेद भी जताया है और प्रशंसकों से बड़ा वादा भी किया है।
अक्षय कुमार का माफीनामा
बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने माफीनामे में लिखा है कि मैं अपने सभी फैंस और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं। बीते कुछ दिनों में आप के रिस्पांस ने मुझे झकझोर दिया। मैं तं’बाकू का समर्थन नहीं करता। आप सभी ने जिस तरह विमल इलायची के साथ मेरे जुड़ाव पर अपनी भावनाएं जाहिर की, मैं उनका सम्मान करता हूं।”

इसके साथ ही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ये भी लिखा है कि “मैं पूरी विनम्रता के साथ इससे पीछे हटता हूं। मैंने इस विज्ञापन से मिलने वाली सारी रकम को किसी नेक काम में लगाने का फैसला किया है। कानूनी वजहों से इस विज्ञापन को तय वक्त तक प्रसारित करने का कॉन्ट्रैक्ट है। हालांकि मैं आगे से सावधान रहने का वादा करता हूं।
अक्षय कुमार ने पहले जताया था विरोध
विदित है कि खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने अपने पहले इंटरव्यूज में लगातार कई बार कहा था कि गुटखा कंपनियां उन्हें करोड़ों के ऑफर देती हैं, लेकिन वे उन्हें स्वीकार नहीं करते। अक्षय कई मौकों पर तंबाकू विज्ञापन को अपने सिद्धांतों के खिलाफ बता चुके हैं इसलिए उन्हें और ज्यादा आलोचना का सामना करना पड़ रहा था।
‘पुष्पा’ फेम अल्लू अर्जुन ने ठुकराया था प्रस्ताव
गौरतलब है कि इसके पहले साउथ के मशहूर एक्टर और ‘पुष्पा’ (Pushpa movie) फेम अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने भी एक तंबाकू कंपनी के विज्ञापन (Ad OF Tobacco Company) को ठुकरा दिया था। इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने अल्लू को करोड़ों रुपए का ऑफर दिया था। अल्लू अपने फैंस के बीच किसी भी गलत चीज को प्रमोट नहीं करना चाहते।
अमिताभ बच्चन की हुई थी किरकिरी
वहीं, इससे पहले बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabn Bachchan) भी एक पान मसाला को प्रमोट करते नजर आए थे। इसे लेकर सोशल मीडिया पर उनकी खूब ट्रोलिंग हुई थी। इसके बाद उन्होंने अपने बर्थ-डे पर ऐड छोड़ने का ऐलान किया था।