BIHAR में फिर प’लटी नाव, 3 की मौ’त, इलाके में मची ची’ख-पुकार

CHAPRA : इस वक्त एक बड़ी खबर छपरा से आ रही है, जहां गंडक नदी में नाव डू’बने से तीन लोगों की द’र्दनाक मौ’त हो गई है। बताया जाता है कि इस हा’दसे में पिता-पुत्र की भी मौ’त हो गई है। वहीं, इलाके में ची’ख-पु’कार मच गई है।
नाव प’लटने से 3 की मौ’त
ये हा’दसा मकेर थाना क्षेत्र के लगुनिया गंडक घाट के पास की है। स्थानीय लोगों के मुताबिक लगुनिया निवासी भरत राय के बेटे की बारात लौटकर आने के बाद रिश्तेदारी में आए लड़के गंडक नदी में तरबूज तोड़ने के लिए चले गए। डेंगी पर सवार होकर नदी पार करने लगे। बीच नदी में नाव पहुंचने के बाद डगमगाने लगी और एकतरफा होकर नदी में डू’ब गई।
ये भी पढ़ें : BIHAR में भी’षण सड़क हा’दसे में 6 लोगों की द’र्दनाक मौ’त, बारातियों से भरी कार नहर में समायी
रेस्क्यू ऑ’परेशन जारी
इस हा’दसे के दौरान नाव पर सवार सभी लोग पानी में डूब गये। हालांकि शोर मचाने पर स्थानीय नाविक और गोताखोर राहत और बचाव कार्य में जुटे। नदी की तेज धारा की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में प’रेशानी हो रही है।
ये भी पढ़ें : 1 करोड़ की ज्वेलरी चो’री मामले में दो गि’रफ्तार, अबतक 20 लाख के गहने भी ब’रामद
वहीं, नाव पलटने की खबर मिलने ही स्थानीय लोगों की भीड़ घ’टनास्थ’ल पर लग गई। हालांकि नाव पर कितने लोग सवार थे, इसकी निश्चित जानकारी नहीं मिल सकी है लेकिन स्थानीय लोगों के मुताबिक नाव पर 5 लोग सवार थे। फिलहाल NDRF और SDRF टीम को खबर कर दी गई है।