बे’काबू हाइवा ने ऑटो को रौं’दा, 3 की द’र्दनाक मौ’त, आ’क्रोशितों ने किया ब’वाल

SHEIKHPURA : बिहार में एकबार फिर भी’षण सड़क हा’दसा हुआ है, जिसमें तीन लोगों की द’र्दना’क मौ’त हो गई है। बताया जा रहा है कि तीनों बहनें हैं। इस हा’दसे के बाद इलाके में को’हरा’म म’च गया है। दो बहनों की घ’टनास्थल पर ही मौ’त हो गई जबकि एक बहन ने इलाज के दौरान अस्पताल में द’म तो’ड़ दिया।
भी’षण हा’दसे में 3 की मौ’त
बताया जा रहा है कि बे’काबू हाइवा की चपेट में ऑटो आ गया, जिसमें सवार तीन बहनों की द’र्दना’क मौ’त हो गई। इस हा’दसे के बाद आ’क्रोशि’तों ने हाइवा में आ’ग लगा दी, वहीं ऑटो बु’री तरह से क्ष’तिग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार तीन बहनों में से दो सगी और एक ममेरी बहन थी।
ये भी पढ़ें : BIHAR में भी’षण सड़क हा’दसे में 6 लोगों की द’र्दनाक मौ’त, बारातियों से भरी कार नहर में समायी
मोकामा जाने के दौरान हुआ हा’दसा
फिलहाल मृ’तकों की शिनाख्त कर ली गई है। इनमें धरसेनी गांव निवासी चुनचुन महतो की दो बेटियां 3 साल की शोभा और 6 साल की सुमन के तौर पर हुई है। साथ में उसके साले की 14 साल की बेटी की भी मौ’त हुई है। वहीं, इस दु’र्घटना में 50 साल के चुनचुन महतो और 32 साल के ऑटो चालक राहुल पाण्डेय घा’यल हैं, जिन्हें पावापुरी रेफर कर दिया गया है। दोनों की हालत गं’भीर बनी हुई है। ऑटो चालक कुसेडी गांव का निवासी है।
ये भी पढ़ें : SIWAN में व’र्चस्व को लेकर जबरदस्त फा’यरिं’ग, 5 लोगों को लगी गो’ली, थ’र्राया पूरा इलाका
बताया जा रहा है कि चुनचुन महतो अपने परिवार के साथ ऑटो से मोकामा जाने के लिए निकले थे। यह हा’दसा गांव से बरबीघा बाजार आने के समय हुआ। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की त’फ्तीश कर रही है।