SIWAN में व’र्चस्व को लेकर जबरदस्त फा’यरिं’ग, 5 लोगों को लगी गो’ली, थ’र्राया पूरा इलाका

SIWAN : बिहार से इस वक्त एक और बड़ी खबर आ रही है कि सीवान में व’र्चस्व को लेकर जबरदस्त फा’यरिं’ग हुई है। फा’यरिंग की इस घ’टना के बाद इलाके में स’नसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि फा’यरिंग के दौरान 5 लोगों को गो’ली भी लगी है।
व’र्चस्व को लेकर फा’यरिंग
व’र्चस्व को लेकर फा’यरिंग की ये घ’टना जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के हरिहरपुर लालगढ़ गांव की है। ये पूरा मा’मला चिमनी वि’वाद से जुड़ा बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि फा’यरिंग के दौरान 5 लोगों को गो’ली लगी है, जिनकी हालत काफी गं’भीर है। फिलहाल सभी को अस्पताल में भ’र्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें : BIHAR में भी’षण सड़क हा’दसे में 6 लोगों की द’र्दनाक मौ’त, बारातियों से भरी कार नहर में समायी
ये भी पढ़ें : BIHAR में फिर पलटी नाव, 3 की मौ’त, इलाके में मची ची’ख-पुकार
वहीं, इस घ’टना के बाद इलाके में स’नस’नी फैल गई है। घ’टना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और पूरे मा’मले की छा’नबी’न में जुट गई है।