मरीज की किडनी से निकली 206 पथरी, इस एक गलती से मरीज का हुआ ये बुरा हाल

NEWS DESK : किडनी में पथरी होने की घटना कोई नयी नहीं है। कई बार आपने ऐसी बीमारी सुनी और देखी होगी लेकिन आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताएंगे, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। ये मामला बेहद ही अजीबोगरीब है।
किडनी से निकली 206 पथरी
ये पूरा मामला तेलंगाना के हैदराबाद का है, जहां एक मरीज की किडनी से डॉक्टरों ने कुल 206 पथरी निकाली है। करीब घंटेभर चले इस सर्जनी के बाद डॉक्टर्स ने ये किडनी स्टोन निकालने में कामयाबी हासिल की है। यहां डॉक्टर्स की एक टीम ने 54 साल के एक मरीज की सर्जरी के बाद 206 किडनी स्टोन (पथरी) निकाले हैं।
एक गलती पड़ गई भारी
तेलंगाना स्थित ‘अवेयर ग्लैनईगल ग्लोबल हॉस्पिटल’ के डॉक्टर्स ने नालगोंडा के निवासी वीरामल्ला रामालक्ष्मइया की किडनी से 206 पथरी कीहोल सर्जरी के माध्यम से निकाली है। रिपोर्ट के मुताबिक मरीज एक स्थानीय डॉक्टर से दवा ले रहा था, जिसे खाकर कुछ देर के लिए उसे दर्द से राहत मिल जाती थी लेकिन धीरे-धीरे उसका दर्द बढ़ता गया और हालात इतने बिगड़ गए कि उन्हें अपना काम तक करने में समस्या होने लगी।
डॉक्टर्स ने किया राजी
अस्पताल के सीनियर कंसल्टेंट यूरोलॉजिस्ट डॉ. पूला नवीन कुमार ने कहा कि ‘प्रारंभिक जांच और एक अल्ट्रासाउंड स्कैन से पता चला कि व्यक्ति के गुर्दे में बायीं तरफ किडनी स्टोंस हैं, सीटी स्कैन में आने के बाद किडनी में स्टोन की बात कन्फर्म हो गई।’ इसके बाद डॉक्टर्स ने मरीज की काउंसलिंग की और उसे एक घंटे की कीहोल सर्जरी के लिए राजी किया। इस सर्जरी में सभी किडनी स्टोंस सफलतापूर्वक निकाले गए।
सर्जरी के अगले दिन अस्पताल से छुट्टी
मरीज वीरामल्ला रामालक्ष्मइया सर्जरी के बाद अब पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। डॉ. पूला नवीन कुमार ने बताया है कि मरीज को सर्जरी के दूसरे ही दिन अस्पताल से छुट्टी दे दी कर दी गई। अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया कि गर्मियों में हाई टेंपरेचर के कारण लोगों में डिहाइड्रेशन के मामले बढ़ने लगते हैं। ऐसे में लोगों को बॉडी हाइड्रेट रखने की सलाह दी जाती है।