रेलवे ट्रैक पर मिले तीन छात्रों के श’व, इलाके में म’ची स’नस’नी, हा’दसा है या कुछ और!…

DUMKA : झारखण्ड से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है कि दुमका के बरमसिया में रेलवे ट्रैक पर दो स्कूली छात्र और एक छात्रा का श’व ब’रामद किया गया है। इस घ’टना के बाद पूरे इलाके में स’नस’नी फैल गई है।
रेलवे ट्रैक पर मिला श’व
इस घ’टना के बाद आशं’का जतायी जा रही है कि तीनों ने ट्रेन से क’टकर सु’साइड कर ली है। दरअसल, शनिवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने बरमसिया रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूरी पर तीन बच्चों के श’व देखे तो इसकी सूचना पुलिस और आस-पास के गांवों के लोगों को दी गयी। इनकी पहचान शहरजोरी गांव निवासी 11वीं के छात्र अजय हेंब्रम, 8वीं के छात्र साइमन मरांडी और दुर्गापुर गांव की 5वीं की छात्रा बतायी जा रही है। इस घ’टना के बाद मृ’तक के परिजनों का रो-रो’कर बु’रा हाल है।
त’फ्तीश में जुटी पुलिस
हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि 4-5 छात्र-छात्राएं शुक्रवार की शाम को रेलवे ट्रैक के पास घूमते हुए देखे गये थे। उसी ग्रुप में ये सभी थे। शेष छात्रों के बारे में जानकारी मिलने के बाद ही इस घ’टना के बारे में बताया जा सकता है।
फिलहाल पुलिस ने सभी श’वों को क’ब्जे में लेकर पो’स्टमॉर्ट’म के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस पूरे मा’मले की त’फ्तीश कर रही है।