BIHAR के इन 7 जिलों में अगले 2 से 3 घंटों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अ’लर्ट

PATNA : बिहार के लिए मौसम विभाग (Weather Department) ने एकबार फिर अ’लर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 से 3 घंटे में बिहार के कई जिलों में बारिश होने की पूरी संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने व’ज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग का अ’लर्ट
मौसम विभाग (Meteorological department) के मुताबिक अगले 2 से 3 घंटों में बिहार के अररिया, पूर्णिया, सुपौल, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी जिले के कुछ भागों में बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही इन इलाकों में तेज हवा के साथ व’ज्रपा’त भी होने की आशंका है लिहाजा मौसम विभाग ने इन जिलों के लोगों के लिए अ’लर्ट जारी किया है।
इसके साथ ही मौसम विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि वे सतर्क और सावधान रहें। मौसम बिगड़ने पर अगर खुले में हो तो तुरंत किसी पक्के मकान का शरण लें और ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें।