मनोरंजन

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को शैलेश लोढ़ा ने किया बाय-बाय, अब इस नये शो में आएंगे नजर

ENTERTAINMENT DESK : ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) सीरियल को अब शैलेश लोढ़ा ने बाय-बाय (Shailesh Lodha Quits TMKOC) कर दिया है। शैलेश लोढ़ा इस सीरियल में जेठालाल के करीबी दोस्त का किरदार निभा रहे थे लेकिन अब उन्होंने छोड़ दिया है। इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की लगातार प्रतिक्रिया आ रही है।

ट्वीट ने की पुष्टि

दरअसल, Shemaroo Tv के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट हुआ है। इस ट्वीट में कैप्शन के अलावा एक छोटा-सा वीडियो भी रिलीज किया है, जिसमें शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) नए शो में नजर आ रहे हैं। इस ट्वीट में लिखा है – ‘वाह भाई वाह! पहचानिए तो भला, कौन हैं ये, जो लेकर आ रहे हैं एक नया शो? देखिये जल्द ही सिर्फ ShemarooTV पर।

नए शो के टीजर में नजर आए शैलेश लोढ़ा

इस ट्वीट में जो टीजर शेयर किया गया है, उसमें शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) नजर आ रहे हैं। ऐसे इस शो के टीजर ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ने की अटकलों को कंफर्म जरूर कर दिया है। खास बात है कि शैलेश लोढ़ा इस शो से करीब 14 साल से जुड़े हुए हैं। ऐसे में शैलेश का शो को छोड़ना फैंस के लिए किसी सदमे से कम नहीं है।

दयाबेन के बाद अब शैलेश ने छोड़ा शो

शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) का इस शो को अलविदा कहना फैंस को इस वजह से भी खलेगा क्योंकि फैंस पहले से ही दयाबेन को मिस कर रहे हैं। अब तक शो के मेकर्स जैसे-तैसे इस शो की कहानी को आगे बढ़ा रहे थे। ऐसे में दो किरदारों का शो से किनारा कर लेना मेकर्स के लिए दिक्कत खड़ी कर सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button