क्राइम
BPSC पेपरलीक कां’ड में बड़ी कार्रवाई, EOU ने एक और शा’तिर को ध’र-द’बोचा

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि BPSC पेपरलीक कां’ड (BPSC Paperleak kand) में बड़ी कार्रवाई की गई है। इस पूरे मामले में संलिप्त एक और शातिर की गिरफ्तारी हुई है। EOU ने ये बड़ी कार्रवाई राजधानी पटना के मछुआटोली में की है और शातिर की गिरफ्तारी की है।
मछुआटोली से हुई गिरफ्तारी
गिरफ्तार किए गये शख्स का नाम संजय कुमार बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ये सॉल्वर गैंग के सरगना का करीबी है। आपको बता दें कि इस पूरे मामले में अबतक 11 शातिरों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
फिलहाल BPSC पेपरलीक कांड में हुई इस गिरफ्तारी के बाद अब लगातार पूछताछ का सिलसिला जारी है ताकि इस पूरे गैंग का जल्द से जल्द खुलासा हो सके।