सोनिया गांधी को हुआ कोरोना, कई नेताओं के भी संक्रमित होने की आशंका

NEW DELHI : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव (Sonia Gandhi corona Positive) हो गई हैं। हालांकि पार्टी की ओर से इसपर अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव
सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी भले ही कोरोना पॉजिटिव हैं लेकिन उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं है। सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी के संपर्क में आए कुछ और नेताओं में भी कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले हैं। सोनिया गांधी 75 वर्ष की हैं। पिछले करीब 10 साल से वह कई तरह की बी’मारियों से जूझ रही हैं।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को बुधवार शाम को हल्का बुखार आया था, इसके बाद हुए उनकी जां’च की गई तो वह कोरोना सं’क्रमित पाई गईं। फिलहाल सोनिया गांधी ने खुद को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है। उम्मीद की जा रही है कि 8 जून से पहले वह स्वस्थ्य हो जाएंगी। गौरतलब है कि 8 जून को सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ करेगी।
कई बी’मारियों से हैं ग्र’सित
नई दिल्ली स्थित गंगा राम अस्पताल में सोनिया गांधी का रूटीन चेकअप होता है। इसके अलावा साल 2018 में उन्होंने अमेरिका जाकर इलाज कराया था। उम्र के साथ सोनिया गांधी को पेट में इंफेक्शन की शिकायत अक्सर रहती है। इसके अलावा भीड़ वाली जगहों पर सोनिया गांधी को सांस लेने में परेशानी होती रही है। इसी वजह से वह पिछले कुछ साल से रैलियों से परेहज करती रही हैं।