दिल्ली सरकार की शानदार पहल, तैयारी के लिए प्लेयर्स को मिल रही आर्थिक मदद, पैसे के अभाव में नहीं रुकेगी प्रैक्टिस
WRITTEN BY : संतोष शांडिल्य

नई दिल्ली : दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government in Delhi) अब खिलाड़ियों को तैयारी के लिए भी आर्थिक सहायता दे रही है। मिशन एक्सीलेंस स्कीम (Mission Excellence Scheme) के तहत अलग- अलग खेलों में अपनी परचम की ललक रखनेवाले खिलाड़ियों को तैयारी के लिए सरकार अधिकतम 16 लाख रुपये तक की मदद दे रही है। खिलाड़ी इस पैसे को तैयारी के लिए जरूरत के सामान और अपने डाइट पर खर्च कर सकते हैं। किस खिलाड़ी को कितनी मदद मिलनी चाहिए, इस पर फैसला स्पोर्ट्स से जुड़ी टीम लेती है।

दिल्ली सरकार की शानदार पहल
मिशन एक्सीलेंस स्कीम के तहत शुक्रवार को 60 खिलाड़ियों के बीच करीब साढ़े 9 करोड़ रुपयों का वितरण किया गया। जबकि पिछले साल 117 खिलाड़ियों को उनके जरूरतों के हिसाब से अलग- अलग धनराशि देकर उन्हें खेल की तैयारी और देश के लिए मेडल लाने के लिए प्रेरित किया गया था। इस मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये योजना खिलाडिय़ों को उनकी प्रतिभा निखारने में अहम भूमिका निभाएगी।

‘धन की नहीं होगी कमी’
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम एक ऐसे भारत का सपना देख रहे हैं, जिसमें खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों में चीन और अमेरिका से भी अधिक मेडल अपने देश के लिए लेकर आएं। हम प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों के लिए धन की कमी नहीं होने देंगे, चाहे जितना भी खर्च करना हो, हम हमेशा अपने खिलाड़ियों के साथ हैं।

खिलाड़ियों के साथ केजरीवाल सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी खिलाड़ी जब तक पहला मेडल लेकर नहीं आता, तब तक सरकारें उनकी मदद नहीं करतीं। मैडल जीतने के बाद सभी मदद करने आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि देश में बहुत से एथलिट्स टैलेंट हैं लेकिन गरीबी की वजह से वे आगे की तैयारी नहीं कर पाते। मिशन एक्सीलेंस स्कीम ऐसे खिलाड़ियों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। इस मौके पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया और कुश्ती खिलाड़ी रवि कुमार दहिया समेत कई खिलाड़ी मौजूद रहे।