बिहार

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कल आएंगे बक्सर, प्रशासनिक तैयारियां तेज, ये है बड़ी वजह

BUXAR : इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) बुधवार यानी कल बक्सर आने वाले हैं। वे बक्सर जिले के छोटका राजपुर जाएंगे। उनके आगमन को लेकर जिले में प्रशासनिक हलचल तेज हो गयी है।

बक्सर आएंगे योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर तैयारियां जोरशोर से चल रही है। हैलीपैड बनाने का काम तेजी से जारी है। बक्सर के डीएम और एसपी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है और हैलीपैड का निरीक्षण किया है।

विदित है कि उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के पिता विंध्याचल सिंह का शनिवार रात नि’धन हो गया। पैर में फ्रै;क्चर के चलते 21 जून को उन्हें संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती करवाया गया था। दयाशंकर सिंह मूल रूप से बिहार के बक्‍सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के छोटका राजपुर के निवासी हैं।

कई और बड़े नेता होंगे शामिल

पिता के नि’धन के बाद दयाशंकर सिंह काफी भावुक हो गए थे। पिता के साथ ट्व‍िटर पर उन्‍होंने तस्‍वीर भी शेयर की। उनका शव यूपी से बिहार लाया गया था। यहां गंगा घाट पर उनकी अंत्‍ये‍ष्टि की गई थी। अब उनके श्र’द्धांजलि सभा में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे।

बताया जा रहा है कि इस श्र’द्धांजलि सभा में योगी आदित्यनाथ के साथ यूपी सरकार के कई मंत्री भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और आजमगढ़ के नवनिर्वाचित सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ भी शामिल होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button