नीतीश कैबिनेट के एक और मंत्री कोरोना संक्रमित, पीएम मोदी के कार्यक्रम में नहीं होंगे शामिल

PATNA : बिहार के सियासी गलियारे में वैश्विक महामारी कोरोना लगातार अपने पांव पसार रहा है। डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद (Tarkishor Prasad) के बाद अब बिहार के एक और मंत्री कोरोना संक्रमित पाए गये हैं, जिसके बाद वे भी होम आइसोलेशन में चले गये हैं।
नीतीश सरकार के एक और मंत्री संक्रमित
दरअसल, बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है, जिसके बाद ह’ड़कं’प म’च गया है। आज सुबह ही उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद की भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद अब वे पीएम मोदी के कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो पाएंगे।
मंत्री बिजेंद्र यादव पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद आइसोलेशन में चले गए हैं। हालांकि उनमें भी कोरोना का कोई लक्षण नजर नहीं आ रहा था लेकिन प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर सब की जांच कराई गई थी और इसी में रिपोर्ट पॉजिटिव आई। विदित है कि पीएम मोदी आज शाम बिहार दौरे पर पटना पहुंचने वाले हैं।
पीएम के कार्यक्रम में नहीं होंगे शामिल
बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में वे शामिल होंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर करीब 1100 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है, जिसमें डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के साथ बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, लिहाजा डिप्टी सीएम के साथ वे भी पीएम के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे।
इससे पहले बिहार सरकार के तीन मंत्री कोरोना संक्रमित हो गए थे। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय झा और समाज कल्याण मंत्री लेसी सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए थे।