आसमान से गिरी आ’फत, ठ’नका गिरने से 2 लोगों की मौ’त, एक शख्स बुरी तरह झु’लसा

SIMDEGA : इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है कि आकाशीय बिजली ने क’हर बरपाया है और ठ’नका गिरने से 2 लोगों की मौ’त हो गई है, वहीं एक शख्स बुरी तरह से झु’लस गया हैं।
व’ज्रपात से 2 की मौ’त, एक झु’लसा
ये पूरा मामला झारखण्ड के सिमडेगा (Thunderstorm in Simdega) के ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के कसडेगा गांव के रहने वाले तीनों शख्स भैंस चराने जंगल गए थे। इसी दौरान बारिश होने लगी तो उन्होंने पेड़ के नीचे छिप गये। इसी बीच आकाशीय बिजली गिरी और तीनों झु’लस गए। तीनों शख्स में 13 साल का जुगल केरकेट्टा, 20 साल का अभिषेक लोहरा और 65 साल का हरि लोहरा शामिल है। इस हा’दसे में दोनों युवक जुगल केरकेट्टा और अभिषेक लोहरा की मौ’त हो गई। वहीं, बुरी तरह झु’लसा हरि लोहरा का इलाज जारी है।
फिलहाल इस घ’टना के बाद गांव में मा’तम का माहौल है। चारों तरफ ची’ख-पु’कार मची हुई है। आपको बता दें कि भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग की तरफ से लगातार अ’लर्ट जारी किया जा रहा है और लोगों को व’ज्रपात से बचने की हिदायत भी दी जा रही है। साथ ही बारिश के दौरान पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहने की अपील भी की जा रही है।