BIHAR : सं’दिग्ध अवस्था में मिला युवक का श’व, घर से आने लगी ब’दबू तो उजागर हुआ पूरा मामला

GOPALGANJ : इस वक्त एक और खबर गोपालगंज से आ रही है, जहां सं’दिग्ध परिस्थितियों में एक घर से युवक का श’व मिलने के बाद इलाके में स’नसनी फैल गई है। वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है और श’व को क’ब्जे में लेकर पो’स्टमॉ’र्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
घर से ब’दबू आने के बाद उजागर हुआ मामला
ये पूरी घ’टना गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के पुरानी चौक स्थित वार्ड नंबर 20 की है, जहां एक घर से एक युवक का श’व ब’रामद किया गया है। मृ’तक सच्चिदानंद पाण्डेय का 25 वर्षीय बेटा निक्कू पाण्डेय बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों की माने तो मृ’तक को न’शे की लत थी। पत्नी 5 साल पहले उसे छोड़ कर अपने चार साल के बेटी के साथ चली गई।
वहीं, पिता की मौ’त 8 माह पहले हुई जबकि भाई की मौ’त पहले ही हो चुकी थी मृ’तक अपने मां के साथ घर पर रहता था। उसकी मां अपनी बेटी के साथ नेपाल आंख बनवाने गई थी, इसी बीच उसका श’व घर से ब’रामद किया गया। स्थानीय लोगो ने बताया कि दो दिन पहले उसे देखा गया था लेकिन घर से काफी ब’दबू आने के बाद पुलिस को सूचित किया गया लेकिन पुलिस भी तीन घंटे के बाद मौके पर पहुंची।
मानवता हुई श’र्मसार
स्थानीय लोगों की माने तो आपस में ही 2 हजार रुपये चंदा इकट्ठा कर कचरे के गाड़ी वाले और घर से श’व निकालने वाले को दिया गया लेकिन प्रशासन द्वारा कोई वाहन मुहैया नहीं कराया गया और न ही घर से श’व को निकालने की कोई पहल की गई। हालांकि क’चरे के वाहन पर श’व को पो’स्टमॉर्ट’म के लिए भेजने के बाद अब कई तरह के स’वाल खड़े होने लगे है।