पटना के कोचिंग सेंटर में ब’मबा’जी, छात्रों में द’हशत, CCTV में पूरी घटना कैद

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां एक कोचिंग सेंटर में असमाजिक तत्वों ने जमकर ब’वाल किया है और तो’ड़फोड़ करने के साथ ही ब’मबा’जी भी की है। इस घटना के बाद छात्रों में द’हशत का माहौल है।
कोचिंग सेंटर में ब’मबा’जी
राजधानी पटना के मुसल्लहपुर इलाके में एक कोचिंग सेंटर में ये ब’वाल हुआ है और ब’मबा’जी की घटना हुई है। ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है, जिसमें साफ दिख रहा है कि अ’समाजिक त’त्व लाठी-डंडों से लैस होकर कोचिंग सेंटर में घुसते हैं और तो’ड़फो’ड़ करने के साथ ही जमकर ब’वाल करते हैं।
एडमिशन को लेकर हुआ ब’वाल
बताया जा रहा है कि एडमिशन को लेकर ये पूरा ब’वाल हुआ है। कहा जा रहा है कि नि:शुल्क एडमिशन को लेकर कोचिंग संचालक से वि’वाद हुआ है और फिर कहासुनी हुई। इसके बाद अ’समाजिक तत्वों ने कोचिंग सेंटर पर जमकर ब’वाल किया है और तो’ड़फो’ड़ करने के साथ ही ब’मबाजी की।
फिलहाल इस घ’टना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है और सीसीटीवी के आधार पर द’हशत फैलाने वाले लोगों की शिनाख्त की जा रही है।