बिहार में रेलवे स्टेशन पर मिला ब’मनुमा संदिग्ध सामान, मचा ह’ड़कं’प, जांच में जुटी पुलिस

BHAGALPUR : बिहार में क्रा’इम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। भागलपुर रेलवे स्टेशन (Bhagalpur Railway Station) पर उस वक्त ह’ड़कं’प म’च गया, जब सोमवार की रात एक ब’म के आकार की संदिग्ध वस्तु ब’रामद की गई है।
ऐसे हुआ खु’लासा
बताया जा रहा है कि रात के वक्त ठेले पर 4-5 लोग आपस में बातें कर रहे थे, तभी हाईमास्ट की लाइट में लगभग 10-15 फीट दूरी पर रखे और रस्सी से लपेटा और पाइप में बंधे हुए सामान पर लोगों की नजर पड़ी तो लोगों के होश फा’ख्ता हो गये। इस खबर के फैलते ही मौके पर अ’फरा-त’फरी का माहौल पैदा हो गया।
रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगों ने ब’म नि’रोधक दस्ता को सूचना दी। हालांकि ब’म नि’रोधक द’स्ता के पहुंचने तक पानी मे डालकर ब’म को निष्क्रिय करने का प्रयास किया गया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर ब’म नि’रोधक टीम को इसकी सूचना दी। रेल थाना की पुलिस और जिला पुलिस ने रेलवे परिसर की घे’राबंदी कर लोगों के वहां से हटाया। इसके बाद ब’मनुमा वस्तु लेकर जां’च के लिए भेजा दिया गया है।