मनोरंजन

ब्रह्मर्षि सेवा समाज ने धूमधाम से मनाया सावन मिलन समारोह, महिलाओं में दिखा गजब का उत्साह

HYDERABAD : ‘ब्रह्रषि सेवा समाज’ ने शमशाबाद स्थित निजी रिसॉर्ट में सावन मिलन का आयोजन किया। इसमें भाग्यनगर के विभिन्न इलाकों से बड़ी संख्या में महिलाओं ने शिरकत की। इस दौरान तंबोला, संगीत, डांस सहित विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की गई।

सावन मिलन समारोह का आयोजन

सावन मिलन का महिलाओं के लिए बड़ा महत्व है। जानकारों की मानें तो सावन का महीना प्रकृति के सौंदर्य का महीना होता है। वहीं, शास्त्रों के मुताबिक महिलाओं को प्रकृति का रूप माना गया है लिहाजा महिलाएं इस महीने अपने अनुपम सौंदर्य और ऊर्जा से लबरेज होती हैं।

सावन की हरियाली को प्रतिबिंबित करती हरी हरी चूड़ियों का भी बड़ा महत्व है। आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने खासकर हरे परिधानों पर जोर दिया था। उपस्थित महिलाएं हरी साड़ियों और चूड़ियों में मनमोहक छटाएं बिखेर रही थीं । सावन में महिलाओं का मेहंदी लगाना भी काफी मायने रखता है। मान्यता है कि जिसकी मेहंदी जितनी लाल होती है, उसे उतना ही पति और ससुराल का प्रेम मिलता है। सभी महिलाओं ने मेहंदी लगावाया ।

वैज्ञानिक नजरिए से देखा जाए तो सावन में बरसात के कारण कई बीमारियों की आशंका होती है लिहाजा हरे रंग को धारण करने से इन बीमारियों से बचा जा सकता है। मेहंदी भी इस महीने स्वास्थ्य रक्षा में कारगर साबित होती है।

ब्रह्मर्षि सेवा समाज की अध्यक्षा इंदिरा रॉय के नेतृत्व में कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। रीना पाण्डेय ने सभी व्यवस्था का समन्वय किया । समाज की विदुषी मनोरमा शर्मा ने कविता पाठ ने सभी को सम्मोहित कर लिया । अंशु प्रिया अंशु के मधुर गायन में सब झूम उठे । माया किरण ने सुंदर भजन प्रस्तुत किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी महिलाओं ने भरपूर सहयोग दिया ।

महिला मित्र संगीता सिंह, अंजलि सिंह, रुकमिणी प्रसन्ना, अमिता सिन्हा, किरण सिंह, अन्नू , रिंकू, दीपा, सुनीता सिंह, रूबी शर्मा, रमा , रेनू रॉय , विनीता राय, जामवंती राय , संगीता कुमारी, आभा राय, मीरा देवी, निर्मला तिवारी, रामा देवी, निशा राय, विमला राय, नीलम राय, माया राय, सुमन राय आदि सखियों ने वातावरण को बहुत मनोरंजक बना दिया । अंशु चौधरी के संचालन में बहुत सारे क्रीड़ा एवं मनोरंजक खेल का सबने आनंद लिया। खेल में विजय हुए सखियों को पुरस्कार दिया गया । कार्यक्रम का समापन मधुर एवं सुस्वाद भोजन के साथ हुआ ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button