क्राइम
BIHAR : कुएं में डू’बने से महिला समेत 3 मासूमों की मौ’त, इलाके में मची ची’ख-पु’कार

JAMUI : बिहार के जमुई से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां दिल द’हला देने वाली एक घ’टना ने लोगों को वि’चलित कर दिया है। जी हां, कुएं में डू’बने से एक महिला समेत 3 मासूमों की मौ’त हो गई है। इस घटना के बाद गांव में ची’ख-पु’कार मच गई है।
महिला समेत 3 मासूमों की मौ’त
ये घ’टना जमुई के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के गादी धनवे गांव की है, जहां तीन बच्चों के साथ एक महिला ने कु’एं में छलांग लगा दी, जिसके बाद डू’बने से महिला समेत तीन मासूमों की मौ’त हो गई है। फिलहाल अब तक घ’टना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
इधर, घ’टना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है और पूरे मा’मले की तफ्तीश में जुट गई है।