ज़ेबरोनिक्स ने लांच की ‘आइकॉनिक स्मार्टवॉच, गजब की खूबियों से है भरपूर, हो जाएंगे दीवाने

चेन्नई : ज़ेबरोनिक्स ने बड़े, बेहतर और ब्राइट 4.52 सेंटीमीटर (1.8 इंच) अमोल्ड स्क्रीन वाली आइकोनिक स्मार्ट फिटनेस वॉच को बाज़ार में उतारा है। मेटल बॉडी में बना इसका कर्व्ड स्क्रीन शानदार डिज़ाइन के साथ आता है। वॉच ब्लूटुथ कॉलिंग फंक्शन के साथ आती है, जिससे आप आसानी से कॉल्स कर सकते हैं और सुन सकते हैं।

ज़ेबरोनिक्स ने लांच की ‘आइकॉनिक स्मार्टवॉच
यह स्मार्टवॉच बड़े टचस्क्रीन के साथ आता है, जिससे वॉच यूआई के साथ इंटरैक्ट करना बेहद आसान हो जाता है। आईओएस और एंड्रॉइड के लिए अडवांस्ड कम्पेनियन ऐप के साथ यह मॉनिटरिंग और सेटिंग को बेहद आसान बना देती हैं। यह 10 वॉच फेसेज़ के साथ आती है, इसके अलावा ऐप पर भी 100 वॉचफेस मौजूद हैं, तो आप अपनी पसंद का वॉचफेस चुन सकते हैं।
स्मार्टवॉच में है गजब की खूबियां
स्मार्टवॉच में ढेरों फिटनेस फीचर्स भी हैं। रियल टाइम ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग, ऑक्सीजन सैचुरेशन (एसपीओ2) और कन्टीन्यूअस हार्ट रेट मॉनिटरिंग के साथ आप अपने स्वास्थ्य पर पूरी निगरानी रख सकते हैं। इसके अलावा इसमें पेडोमीटर, कैलोरी काउंटर, डिस्टेन्स ट्रैकर, स्लीप मॉनिटर, सीडेन्टरी रिमाइंडर और मेडिटेटिव ब्रीदिंग जैसे फीचर्स भी हैं। वॉच में 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड हैं, ऐसे में यह फिटनेस के लिए आपका सच्चा साथी बन जाएगा। इसके अलावा आईपी67 रेटिंग के चलते यह बेहद भरोसेमंद भी है।

आइकॉनिक में कॉलर आईडी/ कॉल रिजेक्ट, अलार्म क्लॉक, रिमोट कैमरा शटर और म्यूज़िक कंट्रोल जैसे फीचर्स भी हैं। कई ऐप्स के नोटिफिकेशन आप सीधे अपनी वॉच पर देख सकते हैं। साथ ही आप वॉच के ज़रिए अपने स्मार्टफोन के वॉइस असिस्टेन्ट को बुला सकते हैं। यह बेहद सुविधाजनक कैलकुलेटर ऐप और 2 गेम्स के साथ आती है।
जनरेशन ज़ी की यूथ आइकन जान्ह्वी कपूर ज़ेबरोनिक्स फिटनेस वॉचेज़ की ब्राण्ड अम्बेसडर हैं, वह खुद बेहतरीन स्टाइल और फिटनेस का शानदार संयोजन हैं।
इस नए लॉन्च पर बात करते हुए यश दोषी, डायरेक्टर, ज़ेबरोनिक्स ने कहा कि ‘‘अपनी आइकॉनिक यात्रा की शुरुआत ज़ेबरोनिक्स की स्मार्ट वॉचेज़ के साथ कीजिए। उपभोक्ताओं से मिले फीडबैक को ध्यान में रखते हुए हम यह वॉच लेकर आए हैं। यह जे़बरोनिक्स की ओर से पहली वॉच है, जो अमोल्ड डिस्प्ले और ऑलवेज़ ऑन फीचर के साथ आती है। इसमें हमने सिलिकॉन और मैटल बैण्ड के साथ नया लैदर का विकल्प भी दिया है।’
आईकॉनिक की यूनिसेक्स स्मार्ट वॉच 3 तरह के बैण्ड्स में उपलब्ध हैः सिलिकॉन बैण्ड, ब्लू, सिल्वर और ब्लैक कलर में; लैदर बैण्ड ब्लैक कलर में; और मैटल बैण्ड ब्लैक और सिल्वर कलर में। यह वॉच 23 जुलाई 2022 से एमज़ॉन पर रु 3299 की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध होगी।