BIHAR : गंगा स्नान के दौरान एक ही परिवार के 4 सदस्य डू’बे, गांव में मची ची’ख-पुकार

बाढ़ : इस वक्त बाढ़ से एक बड़ी खबर आ रही है कि गंगा नदी में स्नान करने के दौरान एक ही परिवार के 4 सदस्य डू’ब गये हैं। इस घ’टना के बाद पूरे गांव में ची’ख-पु’कार मच गई है। बताया जा रहा है कि डू’बने वालों में 2 बच्चे और एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं।
गांव में पसरा मा’तम
मिल रही जानकारी के मुताबिक ये परिवार शेखपुरा के बरबीघा से स्थानीय उमानाथ घाट पर गंगा स्नान के लिए आया था। स्नान के दौरान बच्चा डू’बने लगा, जिसे बचाने के दौरान परिवार की एक महिला और पुरुष भी ग’हरे पानी में समा गये।
मौके पर पहुंचा प्रशासन
इस घ’टना के बाद परिवार के सदस्यों का रो-रो’कर बु’रा हाल है। स्थानीय उमानाथ घाट पर लोगों की भी’ड़ लगी हुई है। वहीं, स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। विदित है कि उमानाथ प्रसिद्ध उत्तरायण गंगा घाट है, जहां स्नान करने के लिए स्थानीय के साथ ही बाहर से भी श्रद्धालु आते हैं।