बिहार
लालू प्रसाद के करीबी भोला यादव गिरफ्तार, CBI ने कसा शि’कंजा, 4 ठिकानों पर छा’पा

PATNA : सियासी गलियारे से एक और बड़ी खबर आ रही है कि लालू प्रसाद के करीबी और आरजेडी सुप्रीमो के ‘हनुमान’ कहे जाने वाले पूर्व विधायक भोला यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। जमीन के बदले नौकरी मामले में गिरफ्तारी हुई है। राजद नेता और पूर्व विधायक भोला प्रसाद यादव के 4 ठिकानों पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी की है ।
CBI ने कसा शि’कंजा
दरअसल, CBI ने 4 दिन पहले भोला यादव को IRCTC घो’टाला मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन भोला यादव हाजिर नहीं हुए, इसके बाद आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये पूरा मा’मला नौकरी के बदले जमीन और IRCTC स्कै’म का है। इस मा’मले में भोला यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरजेडी नेता भोला यादव के 4 ठिकानों पर सीबीआई ने रे’ड मारी है। उनके पैतृक घर कपछाही और बहादुरपुर में भी छा’पा मा’रा गया है।