बिहार

बिहार के 19 जिलों के लिए मौसम विभाग का अ’लर्ट, हो जाएं सा’वधान!, व’ज्रपात की भी आशं’का

PATNA : बिहार के 19 जिलों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने एकबार फिर अ’लर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो आज से अगले 3 दिनों तक यानी 28-30 जुलाई तक सूबे में झमाझम बारिश के आसार हैं। हालांकि इस दौरान लोगों को व’ज्रपा’त को लेकर भी सतर्क रहने की हि’दायत दी गई है लिहाजा येलो अ’लर्ट जारी किया गया है।

बिहार के 19 जिलों के लिए अ’लर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के 19 जिलों में शुक्रवार को बारिश का अ’लर्ट जारी किया गया है। इनमें पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा और सहरसा जिले में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, बारिश के दौरान व’ज्रपा’त होने की भी आशं’का है लिहाजा लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई है।

पटना सहित 12 जिलों में ऑरेंज अ’लर्ट

इसी के साथ मौसम विभाग ने बिहार के 12 जिलों में ऑरेंज अ’लर्ट जारी किया है। इसमें राजधानी पटना, गया, नालंदा और नवादा समेत 12 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। बता दें कि बिहार में करीब 44 फीसदी कम बारिश हुई है लेकिन अगले कुछ दिनों में झमाझम बारिश से हालत सुधर सकता है।

बिहार समेत ये इलाके होंगे तर-बतर

मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून अब उत्तर भारत में सक्रिय होगा। ये पूरा इलाका इस वक्त सुखाड़ की च’पेट में है। IMD का अनुमान है कि अब मॉनसून यहां मेहरबान होगा और अगले एक सप्ताह में यूपी, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल को तर-बतर कर सकता है।

मौसम विभाग की माने तो अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके असर से उत्तर भारत में झमाझम बारिश की संभावना है। उधर, हिमालय के इलाके में नया पश्चिमी विक्षोभ भी बना है। इस मौसम सिस्टम के चलते उत्तर भारत में अच्छी बारिश के आसार हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button