BREAKING : बिहार में टला बड़ा रेल हा’दसा, मचा कोहरा’म, बोलेरो के उड़े परख’च्चे

BEGUSARAI : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि बेगूसराय में एक बड़ा रेल हा’दसा टल गया है। जिले के बरौनी रेल थाना क्षेत्र में रेलवे क्रॉसिंग के पास ही मालगाड़ी और एक बोलेरो की आमने-सामने ट’क्कर हो गई, जिसके बाद बोलेरो के प’रख’च्चे उड़ गये।
टला बड़ा रेल हा’दसा
ये हा’दसा बरौनी NTPC लिंक रेल लाइन के बीहट-इब्राहिमपुर टोला रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ है। हालांकि इस हा’दसे में किसी के ह’ताह’त होने की कोई सूचना नहीं है। वहीं, घ’टना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और पूरे मा’मले की त’फ्तीश में जुट गई है।
बोलेरो पूरी तरह क्ष’तिग्रस्त
बताया जा रहा है कि बरौनी रिफाइनरी से निकली मालगाड़ी मानवरहित क्रॉसिंग पर एक बोलेरो से ट’करा गई। इस हा’दसे में बोलेरो पूरी तरह से क्ष’तिग्रस्त हो गई। वहीं, इस हा’दसे में बोलेरो चालक बाल-बाल बच गया। ट’क्कर के बाद बोलेरो चालक वहां से फरा’र हो गया। वहीं, बोलेरो गड्डे में प’लट गई। फिलहाल पुलिस बोलेरो के नंबर के आधार पर आगे की का’र्रवाई में जुटी है।