BIHAR : अगले 2 से 3 घंटों में इन 17 जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग का अ’लर्ट

PATNA : बिहार के कई जिलों के लिए एकबार फिर मौसम विभाग ने अ’लर्ट (Weather alert for Bihar) जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो अगले 2 से 3 घंटे में बिहार के 16 जिलों में बारिश होगी। इसके साथ ही मौसम विभाग ने व’ज्रपा’त को लेकर भी चे’तावनी जारी की है।
मौसम विभाग का अ’लर्ट
मौसम विभाग की माने तो अगले 2 से 3 घंटे में बिहार की राजधानी पटना समेत भोजपुर, बक्सर, सीवान, सारण, समस्तीपुर, गया, बांका, भागलपुर, सहरसा, मधेपुरा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर और दरभंगा जिले के कई भागों में बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही व’ज्रपा’त को लेकर भी लोगों को अ’लर्ट किया गया है।


मौसम विभाग ने क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया है कि वे सतर्क और सा’वधान रहें। साथ ही कहा है कि अगर आप खुले में हैं तो तुरंत किसी पक्के मकान की शरण लें। ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें।