क्राइम
BIHAR : भवन निर्माण विभाग के इंजीनियर के 5 ठिकानों पर EOU का छा’पा, मचा ह’ड़कंप

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार से आ रही है, जहां राजधानी पटना में EOU यानी आर्थिक अ’पराध इकाई की टीम ने एक्शन में आते हुए भवन निर्माण विभाग के इंजीनियर के घर पर छा’पा मारा है।
EOU की द’बिश
बताया जा रहा है कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में EOU की टीम ने आ’रोपी इंजीनियर के खिलाफ एक्शन लिया है। आर्थिक अ’पराध इकाई की टीम इंजीनियर फिरोज आलम के पटना स्थित आवास के साथ दिल्ली के 4 ठिकानों पर सुबह से ही छा’पेमारी कर रही है।
विदित है कि इंजीनियर के खिलाफ आय से 91.08 फीसदी अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा है। फिलहाल EOU की इस कार्रवाई के बाद महकमे में ह’ड़कं’प मच गया है।