BIHAR : तेजप्रताप यादव का बड़ा एलान, हसनपुर छोड़ अब इस सीट से लड़ेंगे चुनाव, नित्यानंद राय पर किया ती’खा वार

PATNA : इस वक्त बिहार के सियासी गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने हसनपुर छोड़ अपनी पुरानी सीट महुआ विधानसभा से चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। इस घोषणा के दौरान तेजप्रताप यादव ने एक और बड़ा वादा किया है।
तेजप्रताप का बड़ा एलान
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने महुआ विधानसभा से चुनाव लड़ने का एलान करते हुए कहा कि अगर वे अगली बार महुआ से जीतकर सदन में पहुंचते हैं तो वे महुआ को जिला बनवाएंगे। इस दौरान उन्होंने केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नित्यानंद राय पर भी निशाना साधा। दरअसल, तेजप्रताप यादव हाजीपुर में बन रहे मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

नित्यानंद राय पर किया वा’र
तेजप्रताप ने इस दौरान बीजेपी नेता और केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय पर भी तीखा प्रहार किया और कहा कि नित्यानंद राय उनकी नकल करते हैं। उन्होंने व्यंग करते हुए कहा कि नित्यानंद राय, जिस गाय का दूध निकालते हैं, उस गाय के बारे में भी उन्हें नहीं पता होगा कि गाय में कितने देवी-देवता का वास होता है। वे सिर्फ नकल करते हैं।