BIHAR : भी’षण सड़क हा’दसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की द’र्दनाक मौ’त, मची ची’ख-पुकार

SUPAUL : इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है कि बिहार में एकबार फिर बे’लगाम रफ्तार का क’हर देखने को मिला है। सुपौल में एक भी’षण सड़क हा’दसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की द’र्दनाक मौ’त हो गई है। इस हा’दसे के बाद ची’ख-पु’कार मच गई है।
एक ही परिवार के 3 लोगों की मौ’त
ये घटना सुपौल के पिपरा क्षेत्र के बिशुनपुर के पास NH-106 पर हुई है, जहां स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को ट’क्कर मार दी। घटना में बाइक सवार पति-पत्नी और बेटे की मौ’त हो गई है। बताया जा रहा है कि महेशपुर पंचायत वार्ड नंबर – 1 के चिलकापट्टी के रहने वाले 25 साल के रविंद्र कुमार मेहता अपने 55 वर्षीय पिता कमल मेहता और मां सीता देवी को बाइक से लेकर पिपरा जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने रौं’द दिया, जिसके बाद तीनों की मौ’त हो गई।
आ’रोपी चालक फरा’र
घटना के बाद स्कॉर्पियो पलट गयी, जिसके बाद स्कार्पियो चालक मौके से फरा’र हो गया। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और श’वों को क’ब्जे में लेकर पो’स्टमॉ’र्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और पूरे मा’मले की त’फ्तीश में जुट गई है।