अवध-असम एक्सप्रेस से ला’पता बिहारी युवक का 6 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग, परिजनों का हाल-बेहाल

PATNA : मोतिहारी के पिपरा निवासी 27 साल के जयवर्धन कुमार का 6 दिन बीत जाने के बाद भी कुछ भी अता-पता नहीं है। वे 31 जुलाई को दीमापुर से असम-अवध एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर मुजफ्फरपुर के लिए निकले थे, जहां 2 अगस्त को उनका पेपर था। परिजनों से उनकी अंतिम बातचीत 31 जुलाई की रात तब हुई, जब ट्रेन गुवाहाटी स्टेशन पहुंची थी।
अनहोनी की आशं’का से स’हमे परिजन
बताया जाता है कि अगले दिन वे मुजफ्फरपुर नहीं पहुंचे और फोन भी स्वीच ऑफ हो गया, तब परिजनों की चिंता बढ़ी। उनका बैग बी-1 कोच से लालगढ़ स्टेशन पर पुलिस ने ब’रामद किया। परिजनों ने रेलवे पुलिस और वरीय अधिकारियों को इस बाबत सूचना दे दी है।
रेल पुलिस लास्ट मोबाइल लोकेशन निकालने और सहयात्रियों से पूछताछ कर जानकारियां जुटाने में लगी है लेकिन 6 दिन बाद भी ला’पता जयवर्धन के बारे में कोई भी सूचना नहीं मिलने से परिजन किसी अ’नहोनी की आशं’का से स’हमे हुए हैं।