एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान, जानिए किसे मिली जगह, गेंदबाजी डिपार्टमेंट में लगा बड़ा झ’टका

Asia Cup 2022 India Squad : एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है। इस टीम में रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है जबकि केएल राहुल की एकबार फिर इंजरी के बाद वापसी हुई है। उन्हें टीम का उप-कप्तान बनाया गया है।
श्रेयस अय्यर की जगह ये खिलाड़ी टीम में
एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में रोहित शर्मा और केएल राहुल के साथ-साथ विराट कोहली को भी चुना गया है। इसके साथ ही श्रेयस अय्यर की जगह दीपक हुड्डा पर विश्वास जताया गया है। श्रेयस अय्यर को स्टैंड बाई के तौर पर रखा गया है। वहीं, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या को टीम में शामिल किया गया है।
गेंदबाजी डिपार्टमेंट में लगा झ’टका
वहीं, गेंदबाजी की बात करें तो टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल इंजरी की वजह से टीम में नहीं चुने गये हैं। वे एनसीए में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। रविंद्र जडेजा की वापसी हुई है। इसके साथ ही आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि विश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान को टीम में चुना गया है।