बिहार

जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का जेपी नड्डा पर तीखा वा’र, क्या बिहार में होने वाला है बड़ा खेला?

PATNA : बिहार में सत्ता परिवर्तन को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। अगले दो दिनों में सूबे में 4 दलों की विधायक दल की बैठक होने वाली है, जिसे लेकर सियासत गरमा गई है। इन 4 दलों में आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस और हम जैसी प्रमुख पार्टियों की अहम बैठक होने वाली है।

उमेश कुशवाहा का नड्डा पर वा’र

हालांकि इन आगामी बैठकों से पहले जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर तीखा वा’र किया है। उमेश कुशवाहा ने जेपी नड्डा पर क्षेत्रीय दलों के खत्‍म होने के बारे में दिए गए बयान को लेकर हमला बोला है। उमेश कुशवाहा ने कहा कि बिहार में क्षेत्रीय दलों के साथ ही एनडीए की सरकार चल रही है। बयान देने से पहले उन्‍हें सोचना चाहिए।

बीजेपी नेता दिल्ली रवाना

इधर, जेडीयू और बीजेपी गठबंधन में टूट की आशंका के बीच बीजेपी के बड़े नेता दिल्ली रवाना हो गये हैं। सूबे के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन के साथ नितिन नवीन और नित्यानंद राय भी दिल्ली रवाना हो गये हैं। वहीं, पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद भी दिल्ली रवाना हो गये हैं।

वहीं, आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने कहा है कि आरजेडी बिहार में सबसे बड़ी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में अस्थिरता को नहीं आने देंगे। बिहार तय करेगा कि उसके लिए सबसे अच्छा क्या है।

आरजेडी की अहम बैठक आज

इधर, बिहार में सियासी गहमागहमी के बीच आज यानी 8 अगस्तो को आरजेडी ने अपने विधायक और विधान पार्षदों की अहम बैठक बुलायी है। राजद ने अपने विधायकों को 12 अगस्त तक पटना नहीं छोड़ने को भी कह दिया है। कांग्रेस ने भी अपने विधान मंडल दल की बैठक सोमवार शाम बुलाई है।

वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मंगलवार को जदयू के सभी सांसदों, विधायकों व विधान पार्षदों की अहम बैठक बुलायी गई है। इसके अलावा पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी ‘हम’ ने भी विधायक दल की बैठक बुलाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button