बिहार
राजभवन अकेले पहुंचे नीतीश कुमार, राज्यपाल से करेंगे मुलाकात

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस वक्त राजभवन पहुंचे हैं। हालांकि वे अकेले ही गवर्नर हाउस पहुंचे हैं। वे राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर रहे हैं।
विदित है कि आज एकबार फिर जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन टूट गया है। इस नए गठबंधन को लेकर जेडीयू के साथ-साथ महागठबंधन समर्थकों में उत्साह का लहर देखने को मिल रहा है। फिलहाल ये संभावना जतायी जा रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा दे सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार बीजेपी के मंत्रियों को बर्खास्त नहीं करेंगे।
नीतीश कुमार देंगे इस्तीफा
दरअसल, ये भी कहा जा रहा है कि बीजेपी ने अपने अहम मीटिंग में ये फैसला लिया है कि वे इस्तीफा नहीं देंगे बल्कि खुद नीतीश कुमार उन्हें बर्खास्त करें लेकिन नीतीश कुमार ने खुद इस्तीफा देने का मन बना लिया है।