BIHAR : कांग्रेस कोटे से 4 विधायक बनेंगे मंत्री, मिल सकता है ये मंत्रालय

PATNA : बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर एक और बड़ी खबर आ रही है कि नीतीश कुमार की अगुवाई वाली नई सरकार में कांग्रेस कोटे से 4 विधायक मंत्री बनेंगे। इन 4 विधायकों के नाम भी सामने आ रहे हैं।
नई सरकार में कांग्रेस से बनेंगे 4 मंत्री
सूत्रों के मुताबिक नई सरकार में कांग्रेस के जिन 4 विधायक मंत्री बन सकते हैं, उनमें अजीत शर्मा, राजेश राम, मदन मोहन झा और शकील अहमद खान का नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस को भू-राजस्व, शिक्षा के साथ-साथ उत्पाद विभाग दिया जा सकता है।
राजभवन पर हलचल तेज
सूत्रों के मुताबिक जेडीयू की बैठक समाप्त होते ही नीतीश कुमार राजभवन जा सकते हैं। फिलहाल गवर्नर हाउस के पास काफी गहमागहमी है। भारी तादाद में सिक्योरिटी की तैनाती कर दी गई है। राजभवन पर हलचल काफी तेज हो गई है। दूसरी तरफ बीजेपी की भी अहम बैठक डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के आवास पर चल रही है।