BREAKING : सीएम नीतीश कुमार देंगे इस्तीफा, बिहार की सियासत में बढ़ी हलचल

PATNA : बिहार के सियासी गलियारे से इस वक्त एक और बड़ी खबर आ रही है कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन टूट गया है। इसके साथ ही एक और बड़ी खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा दे सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार बीजेपी के मंत्रियों को बर्खास्त नहीं करेंगे।
नीतीश कुमार देंगे इस्तीफा
दरअसल, ये भी कहा जा रहा है कि बीजेपी ने अपने अहम मीटिंग में ये फैसला लिया है कि वे इस्तीफा नहीं देंगे बल्कि खुद नीतीश कुमार उन्हें बर्खास्त करें लेकिन नीतीश कुमार ने खुद इस्तीफा देने का मन बना लिया है ताकि बीजेपी को किसी तरह का फायदा नहीं मिल सके।
गौरतलब है कि जेडीयू की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में एमपी और एमएलए ने फैसला लिया है कि नीतीश कुमार का फैसला ही सर्वमान्य होगा। सभी ने नीतीश को समर्थन दिया है। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार शाम 4 बजे राज्यपाल से मिल सकते हैं।