जेडीयू नेता उपेन्द्र कुशवाहा का बड़ा बयान, कहा : क्रांति दिवस है आज, होने वाला है….

PATNA : बिहार में जारी सियासी उठापटक के बीच जेडीयू नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है और सूबे की सियासत को एकबार फिर गरमा दिया है। उपेन्द्र कुशवाहा ने इशारों ही इशारों में बयान देकर बिहार की मौजूदा सियासी हालात में हलचल मचा दी है।
“खास होने वाला है आज का दिन”
जेडीयू नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा है कि आज क्रां’ति दिवस है और ये दिन खास है लिहाजा दिन खास है तो जरूर कुछ महत्वपूर्ण होगा। थोड़ा इंतजार कीजिए…देखिए क्या होता है। इसके साथ ही उन्होंने आगे कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। फिलहाल उपेन्द्र कुशवाहा के इस बयान के बाद सं’शय गहरा गया है, जिसकी चर्चा बिहार के सियासी गलियारों में तेजी से चल रही है। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट भी किया है और लिखा है कि “9 अगस्त: क्रांति दिवस के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई। आईए, क्रांति दिवस से प्रेरणा ग्रहण करें – कुछ नया करने की, नई शुरुआत की। बिहार वासियों, देश को नई दिशा देने की। आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में कदम दर कदम आगे बढ़ाने की।”
बिहार के मौजूदा सियासी हालात के बीच ये देखने को मिल रहा है कि इस सियासी गहमागहमी के बीच बीजेपी और आरजेडी नेताओं ने पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है लेकिन जेडीयू नेता मुखर हो गये हैं। सोमवार को भी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने आरसीपी प्रकरण के बहाने तीखा वार किया था।