बिहार
BIHAR : सियासी उलटफेर के बीच लालू की बेटी का ट्वीट, रोहिणी के साथ चंदा ने कहा : तेजस्वी भव:

PATNA : बिहार में जारी सियासी हलचल के बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के परिवार में जश्न का माहौल अभी से शुरू हो गया है। लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट करते हुए अपनी खुशी भी जाहिर कर दी है और बड़ा संकेत दे डाला है।
लालू परिवार में खुशी
लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट करते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया है और लिखा है कि ‘राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं लालटेन धारी’। इसके साथ ही लालू-राबड़ी की दूसरी बेटी चंदा यादव ने भी ट्वीट किया है और लिखा है – तेजस्वी भव:।

विदित है कि बिहार की सियासी गतिविधियों पर रोहिणी आचार्य हमेशा से मुखर रही है और लगातार ट्वीट कर अपने संदेश देती रहती है लिहाजा एकबार फिर उन्होंने ट्वीट कर जेडीयू-महागठबंधन की बनने वाली सरकार को लेकर खुशी जाहिर की है।