बिहार
नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा, नई सरकार बनाने का दावा किया पेश, समर्थन में इतने विधायक

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है कि अकेले राजभवन पहुंचे नीतीश कुमार इस्तीफा सौंप दिया है। सीएम हाउस से अकेले राजभवन निकलने के दौरान ही ये कयास लगाया जा रहा था कि वे इस्तीफा दे सकते हैं।
सरकार बनाने का किया दावा पेश
राज्यपाल से मिलने के बाद नीतीश ने इस्तीफा देते हुए नई सरकार बनाने का भी दावा पेश किया है और 160 विधायकों के समर्थन का दावा किया है। नीतीश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने NDA छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि सभी विधायक NDA से बाहर आना चाहते थे लिहाजा गठबंधन तोड़ना पड़ा। फिलहाल इस्तीफा सौंपने के बाद नीतीश कुमार अभी राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे हैं, जहां आरजेडी समर्थकों ने जमकर उनका स्वागत किया।