राबड़ी आवास पहुंचने लगे RJD विधायक, अहम बैठक से पहले विधायकों को दी गई ये खास हिदायत, माननी होगी बात

PATNA : बिहार की सियासत का आज बड़ा दिन है। सूबे की मौजूदा सियासी हालात को लेकर 3 अहम दलों की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। इसी क्रम में आरजेडी की होने वाली अहम बैठक के लिए विधायकों का जुटान राबड़ी देवी आवास पर होने लगा है। बड़ी बात ये है कि इस मीटिंग के लिए सिर्फ आरजेडी के ही नहीं बल्कि महागठबंधन के कई विधायक भी पहुंच रहे हैं लिहाजा कहा जा रहा है कि महागठबंधन की अहम बैठक होने वाली है। हालांकि राबड़ी आवास पहुंचने वाले विधायकों को खास हिदायत दी गई है।
विधायकों को खास हिदायत
राबड़ी आवास के अंदर आरजेडी के सभी विधायकों को जाने से पहले आग्रह किया जा रहा है कि वह अपना मोबाइल बाहर ही छोड़कर जाए। मोबाइल बाहर ही जमा कराया जा रहा है। माना जा रहा है कि होने वाली बैठक को लेकर आरजेडी पूरी तरह से प्राइवेसी बरतना चाह रही है क्योंकि आजकल के दौर में रिकॉर्डिंग पॉलिटिक्स भी काफी हावी रहती है।
पहुंचने लगे हैं विधायक
राबड़ी आवास पर सुबह से ही आरजेडी के विधायक पहुंचने लगे हैं। आरजेडी विधायक रामानंद यादव, अवध बिहार चौधरी समेत कई विधायक पार्टी की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच गये हैं। हालांकि इन सबके बीच आरजेडी विधायक ने कहा कि आज होने वाली बैठक के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं हैं। बैठक के बाद विस्तार से जानकरी दी जाएगी।
इसके साथ ही सभी विधायकों को मीडिया से दूरी बनाने का निर्देश भी दिया गया है। किसी को भी बयान देने की इजाजत नहीं दी गई है।