Bihar Weather : बिहार के इन जिलों में बारिश और ठनका गिरने का अ’लर्ट, मौसम विभाग की चे’ताव’नी

PATNA : बिहार के लिए मौसम विभाग ने एकबार फिर अ’लर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी, दक्षिणी और पूर्वी बिहार के कई जिलों में बारिश के साथ-साथ ठनका गिरने का भी अ’लर्ट जारी किया गया है। इन जिलों के लिए येलो अ’लर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में बारिश का अ’लर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को उत्तरी बिहार के अधिकतर हिस्सों में मौसम सामान्य रहने के आसार हैं। हालांकि मोतिहारी, बेतिया के कुछ इलाकों में ठनका गिरने की आशंका है। इसके अलावा गोपालगंज, सीवान, छपरा, पटना, आरा, बक्सर, भभुआ, सासाराम, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, बांका और भागलपुर जिले में कुछ जगहों पर वज्रपात का येलो अ’लर्ट जारी हुआ है। इन इलाकों में तेज हवाएं के साथ कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने के भी आसार हैं। इसके अलावा सीमांचल में कहीं-कहीं बादल छाए रहने की संभावना है।
फिलहाल मौसम विभाग ने व’ज्रपा’त के दौरान लोगों से सावधानी बरतते हुए घरों से बाहर न निकलने, पेड़ों और खंभों से दूर रहने की अपील की है। वेदर डिपार्टमेंट की माने तो तेज हवाओं के चलने से सूबे के अधिकतर जिलों में तापमान में कमी आयी है।