नीतीश के ‘विश्वासघा’त’ पर बीजेपी का हल्लाबोल, नई सरकार के विरोध में देंगे महाध’रना

PATNA : बिहार इस वक्त देश की सियासत का केन्द्रबिंदु बना हुआ है। हो भी क्यों नहीं, क्योंकि नीतीश कुमार ने अचरज भरे सियासी फैसले से बीजेपी को अचंभे में डाल दिया, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का गु’स्सा इसवक्त सातवें आसमान पर है। यही कारण है कि बिहार बीजेपी ने सियासी उलटफेर के विरोध में आज 11 बजे धरना-प्रदर्शन का एलान कर दिया है।
बीजेपी का ह’ल्लाबोल
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी आगामी तीन दिनों तक नीतीश के इस सियासी फैसले के विरोध में सड़कों पर उतरेगी और प्रदर्शन करेगी। आज यानी 10 अगस्त को भाजपा प्रदेश कार्यालय के सामने महाधरना का आयोजन किया गया है। इसमें पार्टी के सभी प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे।
ये सभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विरोध में नारेबाजी करेंगे। इसके बाद 12 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों पर इसी तरह का धरना-प्रदर्शन होगा, जिसमें जिला से लेकर राज्य स्तरीय नेता शामिल होंगे। इसके बाद 13 अगस्त को सभी प्रखंड मुख्यालयों पर सरकार विरोधी धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। बीजेपी इस तरह की सरकार विरोधी गतिविधि निरंतर जारी रखेगी।
8वीं बार मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ
विदित है कि महागठबंधन के नेता के तौर पर नीतीश कुमार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे। हालांकि नीतीश कुमार कुल 8वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। पहली बार 3 मार्च 2000 को मुख्यमंत्री की शपथ ली थी। हालांकि वह सरकार 7 दिन ही चल पाई और उनको इस्तीफा देना पड़ा था। उसके बाद नीतीश कुमार 24 नवंबर 2005 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और 20 मई. 2014 से लेकर 22 फरवरी, 2015 की अवधि को छोड़ दें नीतीश लगातार बिहार के मुख्यमंत्री रहे हैं। केवल 278 दिन जीतनराम मांझी बिहार के मुख्यमंत्री बने थे।