नीतीश कैबिनेट विस्तार के बाद दिल्ली में बढ़ी हलचल, जानिए क्या है पूरा मामला

NEWS DESK : बिहार की राजनीति से लगातार बड़ी खबरें आ रही है। सूबे में आज नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो गया है, जिसे लेकर प्रदेश की सियासत में काफी गहमागहमी देखने को मिल रही है। एक तरफ पटना में कैबिनेट विस्तार हुआ तो दूसरी तरफ नई दिल्ली में भी हलचल देखने को मिल रही है।
पटना में कैबिनेट विस्तार …. दिल्ली में बढ़ी हलचल
दरअसल, बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद आज नई दिल्ली में बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बड़ी बैठक होने वाली है। भाजपा मुख्यालय में शाम साढे 4 बजे ये बैठक होगी। इस मीटिंग में बिहार की मौजूदा सियासत पर गंभीर मंथन होगा और भविष्य की रणनीति तय की जाएगी।

इन गंभीर मुद्दों पर होगी चर्चा
सूत्रों के मुताबिक बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बिहार विधान परिषद में भी नेता प्रतिपक्ष के नामों को लेकर चर्चा होगी। नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का मुकाबला करने के लिए बीजेपी अपनी रणनीति मजबूत करना चाहती है और इसके साथ केन्द्रीय नेतृत्व के साथ बैठक में बिहार में संगठन को मजबूत करने पर भी चर्चा होगी।
विदित है कि इस बैठक में बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी, नित्यानंद राय, तारकिशोर प्रसाद, राधामोहन सिंह, मंगल पाण्डेय, गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे, शाहनवाज हुसैन समेत बिहार के कई बड़े बीजेपी नेता शामिल होंगे।