20 लाख नौकरी के सवाल पर भ’ड़के PK, कहा : जनता को बनाया जा रहा बे’वकूफ, बिहार में फिर होगा बड़ा उलटफेर

PATNA : इस वक्त बिहार के सियासी गलियारे से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर यानी PK ने एकबार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा ह’मला बोला है। प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार द्वारा 20 लाख नौकरी के वायदे को पूरी तरह से छ’लावा करार दिया है। प्रशांत किशोर ने कहा है कि अगर बिहार की नई सरकार एक या दो साल में 5 से 10 लाख युवाओं को भी नौकरी दे देती है तो वह अपना जनसुराज अभियान वापस ले लेंगे और नीतीश कुमार को समर्थन दे देंगे।
“कहां से देंगे 20 लाख नौकरी”
समस्तीपुर की एक सभा में प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा ह’मला किया और कहा कि सीएम नीतीश को सिर्फ और सिर्फ कुर्सी की चिंता है। जनता से उनका कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि 20 लाख नौकरी देंगे…आखिर वे कहां से देंगे। पब्लिक को बे’वकूफ बनाया जा रहा है। अगर दे दीजिएगा तो बहुत अच्छी बात है। मुझे पॉलिटिक्स करने से मतलब नहीं है। अगर ये 20 लाख नौकरी दे देते हैं तो मुझसे अधिक खुश कोई नहीं होगा।
“कुर्सी में फेविकॉल लगाकर बैठ गये हैं नीतीश”
इसके साथ ही उन्होंने बड़ी बात कही कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 3 साल और मौका मिल गया…अब तो महागठबंधन बन गया…आप कह रहे हैं कि क्या गणित लगाइएगा….आए हुए तो तीन ही महीना हुआ…देख रहे हैं उथल-पुथल….पूरी सरकार 180 डिग्री घूम गयी। आपको क्या मालूम है कि फिर घूमेगा…तो घूमने दीजिए। अगला चुनाव आते – आते सरकार कई बार घूमेगी, आपको कह कर जा रहे हैं। नीतीश जी फेविकॉल लगाकर बैठ गए हैं…जिसको पलटना है पलटते रहिए..नीतीश जी बैठे ही रहेंगे। वे मुख्यमंत्री के तौर पर फेविकॉल लगाकर बैठे हुए हैं।
फिलहाल चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की इस भविष्यवाणी के बाद बिहार की सियासत भी ग’रमा गई है। आरजेडी और जेडीयू ने उन्हें नि’शाने पर लिया है।