क्राइम
BIHAR : बेखौ’फ चोरों ने ज्वेलरी दुकान में की सें’धमारी, लाखों के आभूषण की चो’री, द’हशत में व्यापारी

HAJIPUR : बिहार में बे’लगाम ब’दमाशों का क’हर लगातार जारी है। बेखौ’फ अ’पराधियों ने एकबार फिर पुलिस को खुली चु’नौती देते हुए भी’षण चो’री की घटना को अंजाम दिया है और सें’धमारी कर लाखों के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया है। इस घ’टना के बाद इलाके में द’हशत का माहौल है।
सें’धमारी कर लाखों की चो’री
भी’षण चो’री की घटना हाजीपुर के देसरी थाना क्षेत्र के गाजीपुर चौक के पास की है, जहां बेखौ’फ चो’रों ने ज्वेलरी की दुकान की दीवार तो’ड़कर 7 लाख के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया है। इसके साथ ही चोरों ने 2 हजार रुपये नकद भी चु’रा लिए हैं। इस घटना के बाद इलाके के व्यवसायी ड’रे-स’हमे हैं।
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खं’गाला जा रहा है।