JDU विधायक बीमा भारती से CM नीतीश ना’राज, कहा : पार्टी से जाना है तो जाएं

PATNA : जेडीयू विधायक बीमा भारती के आ’रोपों के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह से ब’मक गये हैं। मंत्री लेसी सिंह पर बीमा भारती द्वारा लगाए गये आ’रोपों के बाद सीएम नीतीश कुमार ने दो टूक अंदाज में कहा कि उन्होंने जो बयान दिया है, पूरी तरह से गलत है। वे किसी के बहकावे में आकर अ’नर्गल बयान दे रही है।
बीमा भारती से ना’राज नीतीश
मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी ने बीमा भारती को पूर्व में मौका दिया है। लेसी सिंह पर लगाए गये आ’रोप पूरी तरह से निराधार हैं। इसतरह से कभी नहीं बोलना चाहिए…इसकी कोई गुंजाइश नहीं है…जितने लोग रहेंगे क्या सभी के सभी मंत्री बन जाएंगे।
नीतीश कुमार ने ती’खे लहजे में कहा कि बीमा भारती को दो बार मौका दिया। पढ़ नहीं पा रही थी…तब भी उसे पढ़ाई-लिखाई सिखाकर मंत्री बनने का मौका दिया। विधायक बीमा भारती को पहले समझाया जाएगा और नहीं मानेंगी तो पार्टी आगे की का’र्रवाई करेगी। किसी के बहकावे में आकर बीमा भारती ये सबकुछ बोल रही हैं। अगर पार्टी से जाना है तो जाएं।
बीमा भारती ने लगाए थे ये आ’रोप
गौरतलब है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार में कैबिनेट के विस्तार के बाद जेडीयू में अंदरूनी क’लह नजर आ रही है। रुपौली से जेडीयू विधायक बीमा भारती ने इस्तीफे की पेशकश करते हुए मंत्री लेसी सिंह के खिलाफ मो’र्चा खोल दिया है। बीमा भारती ने आ’रोप लगाते हुए कहा कि लेसी सिंह चुनावों के समय पार्टी विरोधी काम करती हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ग’लत लोगों को कैबिनेट में जगह दी गई है। म’र्डर के आ’रोपी को सरकार में मंत्री बनाया गया। बीमा भारती ने मांग की है कि लेसी सिंह को हटाया जाए। विदित है कि लेसी सिंह को खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बनाया गया है।