एक हजार रुपये की कीमत और ताकत जानकर हो जाएंगे हैरान !, हर महीने निवेश की डालिए आदत
BY : शिवपूजन सिंह (बाजार विशेषज्ञ और सदस्य, म्यूचुअल फंड एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया)

आज के ज़माने में एक हज़ार की कीमत क्या है? लाजिमी है कि उतनी नहीं है। सिगरेट, बीड़ी, शराब, पान में लोगों के महीने का खर्च 1 हज़ार से ज्यादा हो जाता है। इसको अहमियत लोग उतनी नहीं देते लेकिन आप हैरान हो जाएंगे और आपको शायद भरोसा भी न हो क्योंकि बहुत लोग इसे जानते नहीं हैं या फिर इसकी कीमत से वाकिफ नहीं हैं। आज के ज़माने में इस एक हज़ार रुपये की भी बड़ी कीमत और अहमियत हैं। इससे भी आप 25 लाख , 50 लाख और करोड़ रुपए मासिक निवेश से बना सकते हैं।
कैसे बनता हैं बड़ा पैसा ?
सवाल है कि 1000 रुपये से ये कैसे मुमकिन है तो चलिए आपको तसल्ली से बताता हूं। अगर आप 1 हज़ार रूपये म्यूच्यूअल फण्ड, शेयर या ईटीएफ में मासिक निवेश करते है तो सालाना 13 % के रिटर्न्स के हिसाब से 10 सालों में करीब ढाई लाख, वही 20 सालों में साढ़े 11 लाख, 25 साल में साढ़े 22 लाख, 30 साल करीब 44 लाख. जबकि 37 साल में ये 1 करोड़ 10 लाख रुपये हो जाता हैं। इस 37 साल के दौरान आपने महज 4 लाख 44 हजार रुपये जमा किया, जो एक मामूली रकम है।
आप सोचिए अगर सालाना रिटर्न्स अगर 15 प्रतिशत मिले तो इस 1000 रुपये के निवेश से आप 33 साल में ही करोड़पति बन जाएंगे। इन 33 सालों में आपका निवेश 1 हजार महीने के हिसाब से महज 3 लाख 96 हजार रुपया ही होगा।

म्यूचुअल फंड्स, शेयर और ईटीएफ
एक अच्छा शेयर, म्यूचुअल फंड और ईटीएफ लंबे समय में 13 से 15 % का रिटर्न्स आसानी से दे ही देते हैं। जिन निवेशकों को बाजार की उतनी समझ न हो, उन्हें म्यूचुअल फंड के जरिए हर महीना निवेश की आदत डालनी चाहिए। इसके साथ ही निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लेनी चाहिए।
यकीन मानिए इस 1 हजार रुपये में बहुत ताकत, कीमत और अहमियत हैं, जो आपके सपने साकार करने में मदद करेगा। बस निवेश की आदत डालनी शुरू कर दीजिए।
शिवपूजन सिंह
मोबाइल नंबर – 9573604743
(बाजार विशेषज्ञ और सदस्य, म्यूचुअल फंड एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया )