झारखण्ड

झारखण्ड में भी CM सोरेन के करीबी के घर ED की रे’ड, 16 ठिकानों पर एक साथ मारा छा’पा

RANCHI : बिहार के साथ-साथ झारखण्ड में भी कई ठिकानों पर केन्द्रीय एजेंसियों ने छा’पा मारा है। झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश के रांची स्थित ठिकानों पर ईडी ने छा’पा मारा है। प्रेम प्रकाश के हरमू समेत 11 ठिकानों पर छा’पेमारी हो रही है जबकि प्रदेश के 16 स्थानों पर रे’ड पड़ी है।

झारखण्ड में कई जगहों पर छा’पा

सूत्रों के मुताबिक ये छा’पेमारी अ’वैध खनन से जुड़ा हुआ है। इस घो’टाले के सिलसिले में ही ED ने दिल्ली और तमिलनाडु में भी छा’पा मारा है। रांची में प्रेम प्रकाश के पुराने दफ्तर पर रे’ड पड़ी है। ईडी ने झारखंड, तमिलनाडु, बिहार और दिल्ली समेत देशभर के 21 ठिकानों पर छा’पा मारा है।

इस मामले में एजेंसी ने पहले ही कई जिलों के डीएमओ को बुलाकर पूछताछ की है। साथ ही सीएम के प्रेस एडवाइजर समेत विधायक प्रतिनिधि से भी पूछताछ की है। सीएम के विधायक प्रतिनिधि फिलहाल ईडी की रिमांड पर हैं, जबकि प्रेस एडवाइजर से दो बार बुलाकर पूछताछ की जा चुकी है। विदित है कि ये वही प्रेम प्रकाश हैं, जिसकी सूबे की सियासत में गहरी पैठ है। सत्तापक्ष के काफी करीब हैं।

बिहार में भी छा’पेमारी

इधर, सीबीआई ने बड़ी का’र्रवाई करते हुए बिहार में भी आरजेडी नेताओं के कई ठिकानों पर छा’पा मारा है। बुधवार की सुबह-सवेरे ही आरजेडी के कई नेताओं के घर सीबीआई ने भी रे’ड डाली है। लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी सांसद अशफाक करीम और पार्टी के MLC सह कोषाध्यक्ष सुनील सिंह के आवास पर सीबीआई ने सुबह-सवेरे छा’पा मारा है। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने आज इन दोनों नेताओं के पटना ठिकाने पर छा’पेमारी की है।

इसके साथ ही आरजेडी के राज्यसभा सांसद फ़ैयाज़ अहमद के घर पर जांच एजेंसियों की रेड पड़ी है। बताया जा रहा है कि ये केंद्रीय एजेंसियों की रेड है। इसके साथ ही सुबोध राय के आवास पर भी छा’पेमारी जारी है।

इस पूरे मामले पर MLC सुनील सिंह ने कहा है कि जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। वे मा’नहानि का के’स करेंगे। विदित है कि बिहार की सियासत के लिए आज का दिन बहुत बड़ा है। आज नीतीश और तेजस्वी सरकार को बिहार विधानसभा में बहुमत साबित करना है, इसके पहले ही सीबीआई की रे’ड पड़ी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button