बीजेपी ने जेडीयू को दिया बड़ा झ’टका, नीतीश की पार्टी के 5 विधायक भाजपा में शामिल

NEWS DESK : बीजेपी ने एकबार फिर जेडीयू को बड़ा झ’टका दिया है। नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के 5 विधायक अब बीजेपी में शामिल हो गये हैं और भाजपा का दामन थाम लिया है। इन विधायकों ने अपने फैसले पर खुशी भी जाहिर की है।
हो गया बड़ा खेला!
दरअसल, बिहार के बाहर एकबार फिर बड़ा खेला हुआ है। इस बार मणिपुर में जनता दल यूनाइटेड के 5 विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। इस संबंध में मणिपुर विधानसभा के सचिव के. मेघजीत सिंह ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष ने संविधान की दसवीं अनुसूची के तहत जेडीयू के पांच विधायकों के बीजेपी में विलय को स्वीकार किया है।

जेडीयू को लगा जोर का झ’टका
जेडीयू के जिन पांच विधायकों ने बीजेपी का दामन थामा है, उनके नाम हैं – केएच जॉयकिशन, एन. सनाते, मोहम्मद अछबउद्दीन। इनके अलावा पूर्व पुलिस महानिदेशक एएम खाउटे और थांगजाम अरूण कुमार भी बीजेपी में शामिल हुए हैं। खाउटे और अरूण कुमार ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट की मांग की थी। हालांकि, इसमें उन्हें सफलता नहीं मिली तो दोनों ने जदयू के टिकट पर चुनाव में दावेदारी की और जीत गए थे।