बिहार

प्रशांत किशोर की बड़ी भविष्यवाणी, कहा : लिखकर दे रहा हूं 2025 तक नहीं रहेगा महागठबंधन, नीतीश की कुर्सी…

SITAMADHI : बिहार के सियासी गलियारे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर यानी PK ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है और कहा है कि मैं लिखकर देने को तैयार हूं कि बिहार का मौजूदा महागठबंधन साल 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव तक कायम नहीं रहेगा। इसी के साथ उन्होंने कई बड़ी बातें कही हैं।

प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी

प्रशांत किशोर ने ये भी भविष्यवाणी की है कि महागठबंधन टूटने के बाद भी एक बात निश्चित है कि नीतीश कुमार की कुर्सी बची रहेगी। प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं आपको लिख कर दे सकता हूं कि बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव में नया सियासी समीकरण सामने आएगा। ये फिलहाल कहना मुश्किल है कि कौन पार्टी या नेता कहां और किसके साथ जाएगा लेकिन मौजूदा परिस्थिति कायम नहीं रहेगी। प्रशांत किशोर ने बिहार में नीतीश के पाला बदलने के बाद जेडीयू-राजद द्वारा देश भर में उलटफेर के दावों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि बिहार के घटनाक्रम का देश में कोई असर नहीं होने जा रहा है।

‘दिल्ली दौरे का नहीं होगा असर’

बिहार में जनसुराज यात्रा पर निकले प्रशांत किशोर ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि बिहार में बीजेपी के सत्ता से बाहर होने का देश की सियासत पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। ये प्रदेश के अंदर का मामला है और इस फेरबदल का असर सिर्फ बिहार में ही दिखेगा। उन्होंने कहा कि सियासी अस्थिरता की वजह से ही बिहार को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर भी दो टूक बातें कही और कहा कि इसका कोई महत्व नहीं है। उन्होंने कहा कि नीतीश के दिल्ली दौरे का कोई असर नहीं पड़ने वाला है। उन्हें बिहार में काम करने का जनादेश मिला है लिहाजा बिहार के विकास पर ही फोकस करना चाहिए। उनके दिल्ली दौरे से देश की सियासत पर असर नहीं पड़ने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button